मनोहरपुर-गणेश मंदिर वार्षिक महोत्सव पर,आयोजित जगराता में झूमें भक्त.

मनोहरपुरः श्रीं श्री विघ्न विनायक गणेश मंदिर का पांचवा वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया.इस अवसर पर जगराता एवं झांकी का आयोजन किया गया.जगराता कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व थाना प्रभारी रंजित मिंज ने दीपप्रज्वलित कर किया.वहीं जमशेदपुर और कोलकात्ता से आए कलाकारों ने गणेश बंदना एवं एक से बड़कर एक धार्मिक भजन संगीत एवं झांकी प्रस्तुत किया.देर रात तक भजन संगीत और गणेश शिव पार्वती,हनुमान,राधा कृष्ण लीला,काली तांडव चरित्र एवं माँ शेरावाली माँ दुर्गा की आकर्षक झांकी प्रस्तुति की गई.भजन गायकों ने अपने मधुर स्वर में एक से बड़कर एक भजन संगीत से वातावरण भक्तिमय कर दिया.वहीं देर रात तक आयोजित जगराता में दर्शकों ने धार्मिक भजनों में थिरके और जमकर आनंद उठाया.इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य आयोजन कर्त्ता मंदिर के संरक्षक रंजित यादव,अश्वनी बघेल,हीरालाल नायक,लखिंदर दास,जगन्नाथ साहु तल्लु,राजेश सिंह,संजय यादव,दीपक उपाध्याय,विजय साहु,पिंकी डागा,सन्नी गुप्ता.बजरंग गुप्ता आदी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.