मनोहरपुर-पशुधन मेला सह प्रदर्शनी का मंत्री जोबा मांझी ने किया उद्घाटन.लाभुकों को गाय व बतख़ चूजों का किया वितरण.

मनोहरपुरः मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत शुक्रवार को प्रखंड परिसर में पशुमेला सह प्रदर्शनी आयोजित किया गया.बायलर कुक्कुट पालन योजना अंतर्गत मनोहरपुर,आनंदपुर प्रखंड के पशुपालकों को गाय एवं बतख़ चूजों का वितरण किया गया. प्रखंड कृषि कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पशुपालकों को 20 दुधारू गाय एवं 250 यूनिट बतख़ चूजा प्रदान किया गया.साथ ही इस अवसर पर प्रखंड के उत्कृष्ट पशुपालकों को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि महिला बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा मंत्री सह स्थानीय विधायक जोबा मांझी की गरिमामयी उपस्थिति में मुख्यमंत्री पशुमेला सह प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन किया.वहीं उद्घाटन के दौरान उपस्थित ज़िला पशुपालन पदाधिकारी डॉ.सुधाकरसिंह मुंडा प्रखंड प्रमुख गुरुवारी देवगम,आनंदपुर प्रखंड प्रमुख दिलवर खाखा,जिप सदस्य,पंचायत समिति सदस्य,मुखिया,बीस सूत्री उपाध्यक्ष किशोर कुमार खलखो,बीडीओ हरी उरांव,सीओ रविशराज सिंह मौजूद थे. सभी ने संयुक्त रूप से पशुपालकों के बीच दुधारू गाय एवं बतख़ चूजे बांटे.वहीं मंत्री जोबा मांझी ने कहा कि सरकार की इस योजना से पशुपालकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जोड़ा जा रहा है.दुधारू पशु,बतख़,मुर्गी पालन से अंडा व मांस उत्पादन में वृद्धि होगी, जिससे लोग आत्मनिर्भर बनकर स्वरोजगार से जुड़ेंगे. शत प्रतिशत अनुदान में दुधारू पशु व अंडे देने वाले बतख़ चूजों का लाभुकों के बीच वितरण किया गया.सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की पशुपालकों से कि अपील.मंत्री-जोबा मांझी.वही जिप सदस्य सह ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने कहा कि क्षेत्र के हर पशुपालक भाईयों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार योजनाएं चला रही है. उसे धरातल पर सफल बनाने के लिए सभी पशुपालकों को पशुधन योजना से जुड़ने पर बल दिया.मौके पर क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी शालिनी डूंगडुंग,प्रखंड कल्यान पदाधिकारी राजेंद्र बढ़ा,पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.एस घोलट्कर,मनोहरपुर,आनंदपुर प्रखंड के अधिकारी व कर्मी समेत पशुपालक मौजूद थे.photoः-pashu dhan Yojana ka udghatan karte mantri Joba manjhi w any

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.