जराईकेला-शिक्षा निकेतन के निदेशक शशिभूषण महतो ने,सांसद गीता कोड़ा का किया स्वागत.

मनोहरपुरः सांसद गीता कोड़ा एक दिवसीय दौरे के क्रम में मंगलवार को सारंडा का दौरा किया.इस दौरान सांसद गीता कोड़ा ने जराईकेला डोमलाई स्थित सारंडा शिक्षा निकेतन केंद्र का भई दौरा किया.वहीं केंद्र के निदेशक शशिभूषण महतो एवं प्रो. मनसा महतो ने सांसद श्रीमतीगीता कोड़ा से विद्यालय परिसर में स्वागत करते हुए उनसे शिष्टाचार मुलाक़ात किया.साथ ही केंद्र के निदेशक श्री महतो ने क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे उनसे साझा किया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.