मनोहरपुर-टाईकांडो में विवेक कुमार ने जीता स्वर्ण पदक.कॉलेज में हुआ भव्य स्वागत.

मनोहरपुरः कोल्हान यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज स्तरीय टाईकांडो प्रतियोगिता में मनोहरपुर डिग्री कॉलेज के विवेक कुमार सिंह ने स्वर्ण पदक जीतकर अपने कॉलेज का मान बढ़ाया है.रविवार को जवाहरलाल नेहरू कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता में विवेक कुमार सिंह ने 59 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है.वहीं स्वर्ण पदक जितने पर मनोहरपुर स्थित गोपीपुर डिग्री कॉलेज में विवेक का भव्य स्वागत किया गया.इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य निवारण महता ने विवेक कुमार को जीत पर बधाई देते हुए उसके उज्वल भविष्य की कामना किया.उन्होंने छात्रों को संबोधन करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से भी प्रतिभागी आगे बढ़ सकता है.कहा कि खेल के क्षेत्र में भी असीम संभावनाएं है.बस लोगों को अनुशासित एवं कड़ी मेहनत के बल पर अपनीप् प्रतिभा निखारने की आवश्यकता पर बल दिया गया.साथ ही उन्होंने छात्रों को खेलकूद में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए उत्साहवर्धन किया.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार