मनोहरपुर-सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर,राउरकेला रेफ़र.
मनोहरपुरः शनिवार देर शाम धानापाली उंधान मार्ग स्थित मुहलडीहा चौक के समीप सड़क दुर्घटना में 18 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.घायल युवक को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने युवक का प्रथिमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर किया गया है.मिली जानकारी के मुताबिक घायल युवक मनोहरपुर थाना अंर्तगत गोपीपुर गांव के कृष्णा तुरी का बेटा है.युवक दूसरे की बाइक लेकर किसी काम से उन्धन की ओर आ रहा था.तेज रफ़्तार के चलते बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.जिससे युवक के सिर में गंभीर चोट आई. मनोहरपुर सीएचसी में चिकित्सक द्वारा युवक को स्टिचिंग के बाद राउरकेला रेफर कर दिया गया है.जबकि इस घटना की सूचना सीएचसी प्रबंधन द्वारा मनोहरपुर पुलिस को दे दी गई है.