मनोहरपुर-पंचम वार्षिक गणेश महोत्सव पर,धार्मिक अनुष्ठान व जगराता का आयोजन.

मनोहरपुरः श्री श्री विघ्न विनाशक गणेश मंदिर का पंचम वार्षिक महोत्सव शनिवार को धूमधाम से आयोजित हुआ.गणेश मंदिर को फूल मालाओं एवं रंग वीरंगी बत्तियों से आकर्षक ढंग से सजाया गया.साथ ही भगवान गणेश जी का भव्य शृंगार के साथ धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया.इस अवसर पर रात्री में जमशेदपुर,कोलकाता के कलाकारों के द्वारा जगराता व झांकी प्रस्तुत किया जाएगा.आज सुबह वार्षिक महोत्सव पर आयोजित पूजा अनुष्ठान में उपस्थित स्थानीय श्रद्धालु जनों के अलावा गणेश पूजा समिति के सदस्यों ने धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होकर पूजा अर्चना किया.वहीं पूजन हवन समापन के उपरांत महाभोग प्रसाद का वितरण व भंडारे का आयोजन किया गया.इस शुभ अवसर पर स्थानीय श्रधालुओं के अलावा आमंत्रित अतिथियों ने भी हिस्सा लिया.एवं पूजा में शामिल होकर भगवान गणेश जी का आशीर्वाद लिया.इस मौके पर पुरोहित ब्रह्मचारी पं.विश्वानंद,पं.अखिलेश्वर पांडे,मुख्य आयोजन कर्त्ता एवं गणेश मंदिर के संरक्षक रंजित यादव,अश्वनी बघेल,राजेश राउत,राजेश सिंह,हीरालाल नायक लखिंदर दास,संजय यादव,जगन्नाथ साहु उर्फ़ तल्लु,विजय साहु,दीपक उपाध्याय,बजरंग गुप्ता,नटवर अग्रवाल,लालु मंडल,पिंकी डागा,सन्नी गुप्ता,गुडलाल गुप्ता,समेत समिति के सदस्यगण उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.