मनोहरपुर- सारंडा जोजोगुटू में एसटीपी प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित,ग्रामीण श्रमिक हुए शामिल.
मनोहरपुरः प्रखंड के सारंडा स्थित जोजोगुटु में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय निदेशालय जमशेदपुर एवं गुवा अयस्क खान (सेल) के सीएसआर की ओर से बुधवार को एक दिवसीय एसटीटीपी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.इस शिविर का उद्घाटन बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर गोप ने विधिवत रूप से किया. उन्होंने सामाजिक सुरक्षा एवं गरीबी उन्मूलन योजनाओं पर चर्चा करते हुए इसका लाभ उठाने के लिए जागरूक होकर आगे आने की आवश्यकता पर बल दिया. इसके चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता मी के कारण श्रम शक्ति सरकारी योजनाओं से कोसों दूर हैं, जिससे उन लोगों का शोषण हो रहा है.लेबर कार्ड एवं ई- श्रम कार्ड के बारे में बताया———————-इस अवसर पर गुवा अयस्क खान के सीएसआर प्रभारी तनवीर जफर ने अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया. अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि बोर्ड के सराहनीय योगदान से सीएसआर गुवा (सेल) के कार्य क्षेत्र में इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन से श्रम जगत में जागरूकता का संचार होगा. कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक पीताम्बर राउत तथा बासुदेव महाराणा ने संयुक्त रूप से किया. उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, आधार कार्ड संशोधन प्रक्रिया, बीओसी लेबर कार्ड एवं ई- श्रम कार्ड के निबंधन प्रक्रिया तथा इनके लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की.आयोजन को स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने किया सहयोग.——————इस शिविर में 100 महिला एवं पुरुष श्रमिकों ने भाग लिया. सभी श्रमिकों को बोर्ड की ओर से एक दिन का भत्ता 250 रुपए उनके बैंक खाते में प्रदान किया जाएगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में छोटानागरा पंचायत की मुखिया मुन्नी देवगम, विद्यालय के प्रधानाध्यापक सामु मुंडा, सहायक शिक्षक तनवीर एखलाक, सीआरसी प्रभारी उमेश मोहंती आदि का सराहनीय योगदान रहा.