आनंदपुर-बेड़ाईचिंडा में टाटा मेजिक पलटने से,एक गंभीर समेत आठ लोग घायल.
मनोहरपुरः मंगलवार को आनंदपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत बेड़ाईचिंडा मोड़ समीप टाटा मेजिक यात्री वाहन पलटने से चार पुरष व चार महिला समेत आठ लोग घायल हो गया.सभी घायलों को उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहाँ गंभीर रूप से घायल आनंदपुर हरता पंचायत अंतर्गत ग्राम ओसांगी उर्मिंग निवासी 62 वर्षीय वृध व्यक्ति बोआस बोदरा का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया गया है.वहीं इस दुर्घटना में आंशिक रूप से ज़ख़्मी सभी को उपचार के बाद छुट्टी कर दिया गया.इस दुर्घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ टाटा मेजिक यात्री वाहन उर्मिंग से आनंदपुर बाजार आ रहा था.तभी बेड़ाईचिंडा गांव के समीप उक्त वाहन में तकनीकी ख़राबी आ गई.जिससे उक्त वाहन के अनियंत्रन होने से पलट गया.वहीं इस दुर्घटना में गंभीर बृद्ध व्यक्ति समेत आठ लोग घायल हो गया.जबकि आनंदपुर पुलिस इस घटना के संबध में अग्रेतर कारवाई कर रही है.