मनोहरपुर-सेवानिर्वित आंगन बाड़ी सेविका सहायिका को,संघ साथियों ने सम्मानित कर दी विदाई.

मनोहरपुरः सेवानिर्वित आंगन बाड़ी सेविका सहायिका को रविवार को मनोहरपुर ऊंधन कूड़मी भवन परिसर में आयोजित विदाई समारोह में भावभीनी विदाई दी गई.उनके सम्मान में आंगन बाड़ी की प्रखंड सेविका सहायिका संघ के द्वारा भोज का भी आयोजन किया गया.वहीं इस विदाई समारोह में उपस्थित सेवानिर्वित सेविका सहायिका सूरजमनी तोपनो,आरती देवी,सुशारी आइंद,जयमनी देवी,ललिता देवी एवं कालो देवी को संघ की ओर से आंगनबाड़ी सहिया संघ के ज़िला अध्यक्ष मार्टिन मूर्मू व प्रखंड अध्यक्ष अर्चना महतो आदी ने क्रमश उन सभी को अंगवस्त्र प्रदान व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया.वहीं अध्यक्ष श्रीमती महतो ने कहा कि विदाई का पल ख़ुशी के साथ साथ हम सभी से बिछुड़ने का भी गमी है.उन्होंने उनके साथ विताए गए पलों को साझा किया.तथा उन सबों की दीर्घायु व उज्जवल भविष्य की कामना किया.इस मौके पर सेवानिर्वीत सेविका सहायिका ने अपने संघ के साथियों के प्रती आभार जताया.साथ ही आयोजित इस विदाई समारोह के लिए धन्यवाद दिया.इस मौके पर मदन लकड़ा,रोजलिन हेंब्रोम,जयंती हेंब्रोम,आशीष बहामनी होरो,बसंती गुड़िया,देवमंनी देवी,शर्मिला एक्का समेत काफ़ी संख्या में सहायिका सेविका एवं संघ के लोग उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.