मनोहरपुर-उरकिया में कुड़मी समाज का,नेगाचारी जुड़आहि कार्यक्रम आयोजित.

मनोहरपुरः कुड़मी समाज की ओर से सोमवार को उरकिया ग्राम में कुड़मी नेगाचारी जुड़आहि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर समाज के विभिन्न वक्ताओं द्वारा कुड़मी जनजाति का इतिहास, संस्कृति, सभ्यता, भाषा आदि विषयों पर विशेष जानकारी दी गई.वहीं धनबाद से आए समाज के अतिथि मिसिरलाल महतो ने कहा कि शादी - ब्याह में समाज में दहेज लेना और देना एक सामाजिक कुरीति है.समाज में इसका प्रचलन बंद हो और हमें इसका पुरजोर विरोध करना चाहिए.ओडिशा मयूरभंज से आए शशधर महतो ने टुसू पर्व मनाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी.कहा कि टुसू में मूर्ति पूजा निषेध है.टुसू स्थापना और विसर्जन के बारे में भी बताया.उन्होंने कहा कि टुसू स्थापना 3 प्रकार के धान से ही अगहन संक्रांति को किया जाता है.जिसमें खेत से चुना हुआ धान, बच्चों के द्वारा मांगकर एकत्रित किया गया धान और खेत में छोड़ा गया धान प्रमुख है.इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि अगली बार से स्थापना विधि से ही समाज की ओर से टुसू पर्व पारंपरिक रूप से मनाया जाएगा.इस मौके पर उपस्थित विशिष्ठ वक्ता पुरुलिया के नरहरि महतो ने कुड़मी जनजाति का बारह महीने में तेरह पर्व की विस्तार पूर्वक जानकारी एवं झूमर गीत के माध्यम से दिया.इस मौके पर कार्तिक चंद्र महतो, मुरलीधर महतो, मनमोहन महतो, ओमप्रकाश महतो, योगेंद्र नारायण महतो समेत समाज के काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.