जरायकेला-समठा नाला पुलिया व पीसीसी सड़क का,सांसद गीता कोड़ा ने किया शिलान्यास.पुलिया का ग्रामीणों का वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी.
मनोहरपुरः पश्चिम सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा के प्रयास से जरायकेला समठा नाला में पुलिया का निर्माण एवं दीघा आईडीसी परिसर में 1200 फ़िट पीसीसी सड़क निर्माण कार्य मंगलवार से शुरू हुआ जिसका शिलान्यास सांसद गीता कोड़ा ने किया.विदित हो कि समठा नाला में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल विभाग चाईबासा के द्वारा समठा पुलिया और दीघा में एमआईएस से पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है.वहीं मंगलवार को समठा नाला पुलिया व दीघा में पीसीसी सड़क का शिलान्यास एवं पुलिया निर्माण कार्य का शुभारंभ के दौरान सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि समठा नाला में पुलिया व सड़क का निर्माण काफ़ी महत्वपूर्ण है.पुलिया के निर्माण से स्थानीय लोगो को इसका लाभ मिलेगा.चूंकि इस पुलिया के निर्माण को लेकर स्थानीय ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग आज पूरी हुई है.उन्होंने संवेदक को गुणवत्तापूर्ण उक्त पुलिया व सड़क का निर्माण कराने तथा स्थानीय ग्रामीणों को भी पुलिया सड़क के निर्माण कार्य को सही ढंग से कराने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा.वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने सांसद गीता कोड़ा से उक्त समठा नाला पुलिया को जोड़ने वाली ग्रामीण कच्ची सड़को को भी अतिशीघ्र पक्कीकरण करने की मांग किया है.वहीं श्रीमती कोड़ा ने ग्रामीणों को उक्त कच्ची सड़क का पक्कीकरण करने का आश्वासन् दिया.इस मौके पर ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल चाईबासा के कनीय अभियंता अभिनाश गुप्ता,सत्यम कंस्ट्रक्शन संवेदक विनय ठाकुर,बसंत हरलालका,पिंटू हरलालका.ज़िप सदस्य सह कांग्रेस नेता जयप्रकाश महतो.सन्नी लुगून,ग्राम मुंडा नंदो सुरीन,मनमशीह तोपनों,इसराइल गॉडसेरा,जेम्स कण्डुलना,तीनतुष लुगून समेत काफ़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.