सारंडा-कलियापोष में सीआरपीएफ ने लगाया कैंप,ग्रामीणों के बीच बाँटी घरेलू सामग्री.

मनोहरपुरः सुदूरवर्ती अतिनक्सल प्रभावित सारंडा अंतर्गत जरायकेला थाना के कालियापोस कैम्प में अवस्थित ई/7 वी वाहिनी सीआरपीएफ के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कैंप का आयोजन किया.वहीं स्थानीय जरूरतमन्द ग्रामीणो के बीच स्कुल बैग, कृषी उपज के लिए विभिन्न प्रकार के बीज, खेल सामाग्री, मच्छरों से बचाव हेतु मच्छरदानी इत्यादि घरेलू सामग्री का वितरण किया गया. सीआरपीएफ ईं/7 वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी (प्रशा०) आर एस यादव के नेतृत्व में कलियापोष में आयोजित सिविक एक्शन कार्यक्रम में कलियापोस कैम्प के समवाय अधिकारी प्रदीप कुमार साहु (सहा.कमा.), जरायकेला के थाना प्रभारी आशिष कुमार भारद्वाज तथा स्थानिय गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिती भी इस कार्यक्रम में रही. इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों व जरूरतमंदो लोगों को संबोधित करते हुए,बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी श्री यादव ने स्थानीय लोगों को बताया कि आप लोगों की सहायता व सुरक्षा के लिए ईं/07 वी वाहिनी सदैव तत्पर है.उन्होंने यह भी बताया कि ईं/07 बटालियन द्वारा जो मोबाईल नम्बर आस-पास के सभी गाँव के मुखिया को दिये गये है. उन नम्बरों पर कभी भी किसी भी समय आवश्यकता पड़ने पर मदद के लिए संपर्क कर सकते है.भारत सरकार द्वारा लगातार इस क्षेत्र में प्रगति की कार्य योजनाए सुचारू रूप से चलाई जा रही है तथा इन योजनाओं से सभी लोगों को लाभान्वित होना चाहिए.कार्यक्रम के समापन होने पर ई/07 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी ने नक्सल विचारधारा से ग्रसित लोगों से मुख्य धारा में जुड़ने हेतु आह्वान किया.उन्होने यह भी बताया कि ई/07 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा लगातार इस प्रकार का आयोजन भविष्य में भी होता रहेगा. वहीं ग्रामिणो का इस आयोजन को लेकर अच्छा प्रतिक्रिया रहा और इस तरह के कार्यक्रमों की भविष्य मे और कराई जाने की माँग रखी है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.