मनोहरपुर-पिता,पुत्र द्वारा मारपिट व जान से मारने की धमकी देने पर,बिजली कर्मियों ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया.

मनोहरपुरःनंदलाल गुप्ता और उनके पुत्र सौरभ गुप्ता पर मनोहरपुर थाना में बिजली कर्मियों ने सोमवार को मारपीट एवं जान से मारने का धमकी देने का प्राथमिकी दर्ज कराया हैं.विदित हो कि नंदलाल गुप्ता और उनके पुत्र सौरभ गुप्ता द्वारा पंकज कुमार गुप्ता के परिवार में बकाया बिजली बिल राशी के एवज़ विभाग द्वारा बिजली लाइन काटने के दौरान विद्युत विच्छेद कर रहे थे.इस दौरान विद्युत कर्मी दिनेश लोहरा,सुमित कुमार,आलोक कुमार के अलावा अन्य कर्मीयों एवं साथ धक्का-मुक्की, अभद्र व्यवहार एवं जान से मारने की धमकी दी गई एवं साथ ही महिला के साथ छेड़छाड़ वं दुव्यवहार करने की गलत केस करने की भी धमकी दी गई.इस तरह के वारदात से कर्मी बिल्कुल डरे-सहमें हुए है.इस तरह का काम कर विधी व्यवस्था का माहौल खराब किया जाना और सरकारी राजस्व संग्रहण कार्य में बाधा उत्पन्न होती है.इस संदर्भ में बिजली विभाग के सहायक अभियंता व कर्मियों ने थाना प्रभारी से उपरोक्त व्यक्तियों पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, राजस्व संग्रहण कार्य में व्यवाधान उप्तन्न करने, मार-पीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने के आरोप में सुसंगत धाराओं के साथ प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.