आनंदपुर-चारबंदिया में बिजली करंट लगने से युवक गंभीर,राउरकेला रेफर.
मनोहरपुरः बिजली करंट लगने से युवक बुरी तरह से झुलस गया.पीड़ित युवक 35 वर्षीय तुबीयस लकड़ा आनंदपुर थाना क्षेत्र चारबंदिया गांव का रहने वाला है.गंभीर अवस्था में उसके परिजनों ने उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया है.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने युवक का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया है.इस घटना के बारे परिजनों ने बताया कि शनिवार सुबह तुबीयस अपने घर का बिजली केवल तार को जोड़ने के लिए घर के समीप बिजली पौल पर चड़ा हुआ था.इसी दौरान युवक बिजली करंट के चपेट में आ गया. तथा वह बुरी तरह से झुलस गया.जिससे उसके गर्दन,छाती दाहिने हाथ व पैर जल गया.वहीं इलाज कर रहे चिकित्सकों ने युवक को क़रीब 30% प्रतिशत जलने की बता कहीं.और उसे प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया है.