मनोंहरपुर-प्रथम एजुकेशन फ़ाउंडेशन की ओर से,12 स्कूलों को पुस्तक का हुआ वितरण.

मनोहरपुर – मंगलवार को प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान प्रखंड के सभी कोटी के सरकारी स्कूलों में लाइब्रेरी कीट का वितरण किया गया.जिसमें मनोहरपुर प्रखंड अंर्तगत 12 सरकारी मध्य विद्यालयों ( उत्क्रमित मध्य विद्यालय चरवाहा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कमारबेरा D, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हकागुई, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बच्चोमगुटू, उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिरला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अभयपुर,उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोलपोटका, उ. मध्य विद्यालय महुलडीहा, बेसिक स्कूल बड़पोस, म.वि. नन्दपुर और उ.उ.वि. बारंगा) में "प्रथम बुक्स" लाईब्रेरी कीट का वितरण किया गया.इस मौके पर उपस्थित प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के प्रखंड समन्वयक प्रभा सुरीन ने बताया कि पुस्तकालय को चार स्तर में बांटा गया है, बच्चे अपने शैक्षणिक स्तर के मुताबिक़ उन पुस्तकों का आनंद उठा सकते हैं.कहा कि प्रत्येक स्कूलों को 100–100 पुस्तक का सेट दिया गया है, जिसमें हिंदी के 80 पुस्तक और अंग्रेजी के 20 पुस्तक हैं प्रखंड के उपरोक्त स्कूलों में कुल 1200 पुस्तकों का वितरण किया गया है.इस मौके पर बीईईओ शालिनी डुंगडुंग, प्रखंड समन्यवक प्रभा सुरीन, सीआईएम सविता महतो,बीपीओ सुधीर कुमार आदि मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.