मनोहरपुर-रामनवमी महोत्सव की तैयारी,30 मार्च को नरसिंह आश्रम परिसर से निकलेगा विशाल शोभायात्रा.
मनोहरपुरः संत नरसिंह आश्रम राम नवमी महा समिति के तत्वाधान में रामनवमी महोत्सव पर भव्य शोभायात्रा 30 मार्च को निकाली जाएगी.इसकी तैयारी को लेकर विभिन्न अखाड़ा समितियों ने भी अपने स्तर से झांकी निकालने में जुटी हुई है.राम नवमी महासमिति के महासचिव सुमित शाह ने बताया कि इस वर्ष बड़े ही धूमधाम से रामनवमी महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि नवमी को पूरे विधि-विधान के साथ संत नरसिंह आश्रम मंदिर स्थित हनुमान मंदिर में पूजन कार्य संपादित होंगे, साथ ही पूरे मंदिर परिसर के अलावा मनोहरपुर शहर को आकर्षक विद्युत सज्जा एवं बजरंगबली के पताकों से सजाया गया है.30 मार्च को दोपहर 03 00 बजे रामनवमी शोभायात्रा निकाली जाएगी. शोभायात्रा मनोहरपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए गोपीचौक,थाना चौक,हाजरा पूजा पंडाल,गणेश मंदिर रेलक्रासिंग लाइनपार रामाधनी चौक,फ़ॉरेस्ट नाका चौक से वापसी में देवी मंदिर,गैरेज शिव मंदिर के बाद नरसिंह आश्रम परिसर में आकर समाप्त होगी. वहीं इस शोभायात्रा में हैरतअंगेज खेलों का प्रदर्शन करने के लिये महावीर मंडल,अंजनी पुत्र अखाड़ा समिति,परिजातेश्वर अखाड़ा समिति एवं मनीनाथ अखाड़ा समिति के खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है, साथ ही रामनवमी शोभायात्रा में हनुमान जी महाराज की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी.रामनवमी महा समिति विगत कई वर्षों से रामनवमी पर शोभा यात्रा एवं भव्य झांकी निकालने का आयोजन करती आ रही है.मनोहरपुर के शांतिप्रिय जनता का सहयोग,स्नेह हमेशा मिलता आया है.महासमिति की महासचिव सुमित साह ने मनोहरपुर नगर वाशियों से जुलूस में शामिल होने की अपील की है.आयोजन को सफल बनाने में महासमिति के महासचिव सुमित साह,अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा,संरक्षक अरविंद गुप्ता,राजेश हरलालका,सुरेश साह,रजनीश साह,बसंत हरलालका,राकेश गुप्ता,आलोक गुप्ता,मनीष सिंह,अमन साह,विकाश डागा,मुकेश हरलालका,हर्षित राय,शिवम् थेबडि़ये.आकाश गुप्ता,शुभम् पटेल समेत सभी सदस्यों व स्थानीय लोगों का सराहनीय योगदान प्राप्त हो रहा है.