मनोहरपुर-लक्ष्मीपुर(रायकेरा)में 48 घंटे,ओम हरिनाम अखंड संकीर्तन का हुआ समापन.

मनोहरपुरः गुरुवार को लक्ष्मीपुर(रायकेरा) में आयोजित 58 वाँ 16 प्रहर 48 घंटे का ओम हरिनाम अखंड संकीर्तन का समापन हुआ.ओम हरिनाम संकीर्तन में स्थापित कलश घट का विसर्जन 108 महिलाओं के द्वारा पवित्र कोयल नदी तट पर किया गया.कलश घट विसर्जन शोभा यात्रा में शामिल ग्रामवासीयों ने पूरे ग्राम का भ्रमण के पश्चात कलश घट नदी में विसर्जित किया गया.इसके साथ ही 48 घंटे का अखंड ओम हरिनाम संकीर्तन का समापन किया गया.संकीर्तन में मनोहरपुर,आनंदपुर प्रखंड के अलावा घाटशीला(इचागड़)आसानबनी(बीरग्राम)एवं पश्चिम बंगाल के पुरुलिया(झालदा)समेत सात संकीर्तन मंडलियों ने हिस्सा लिया.हरिनाम संकीर्तन से पूरा ग्राम का वातावरण भक्तिमय हो गया.इस मौके पर श्रोताआं ने हरिसंकीर्तन का खूब आनंद उठाया.साथ ही आयोजक संकीर्तन मंडली लक्ष्मीपुर कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं के विच् महाभोग प्रसाद का भी वितरण किया गया.वहीं हरिनाम संकीर्तन वार्षिकोत्सव अनुष्ठान कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के प्रमुख जयकिशन महतो मुख्यकर्त्ता बिपिनचंद्र महतो,जगदीशचंद्र महतो,महेश्वर महतो,पूर्ण चंद्र महतो,रसानंद महतो,जय कृष्ण,गोपाल, केशव, रामानंद , सुरेश, खोगेश्वर, विकाश,लक्ष्मी नारायण महतो समेत ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी को डिग्री कॉलेज में, प्राचार्य की शीघ्र बहाली एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में छात्रों ने दिया ज्ञापन.