मनोहरपुर-अमृत भारत स्कीम के तहत मनोहरपुर स्टेशन का चयन.डीआरएम-अरुण जाटव राठौड़.

मनोहरपुर स्टेशन का महत्वकांक्षाी योजनाओं को लेकर डीआरएम ने किया निरीक्षणमनोहरपुरः शनिवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम अरुण जाटव राठौड़ का मनोहरपुर दौरा हुआ.इस दौरान उन्होंने मनोहरपुर स्टेशन के अंर्तगत चल रहे वर्तमान रेल परियोजनाओं का निरीक्षण किया.साथ ही उन्होंने अमृत भारत स्कीम के तहत मनोहरपुर स्टेशन परिसर में कई महत्वकांछी योजनाओं की सौगत देने के बारे स्थानीय पत्रकारों को जानकारी दी.इसी संदर्भ में चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम श्री राठौड़ समेत रेल के आला अधिकारियों ने मनोहरपुर रेलपरिक्षेत्र का भी निरीक्षण किया.वहीं निरीक्षण के दौरान डीआरएम श्री राठौड़ ने स्थानीय पत्रकारों को रेल से जुड़े भावी योजनाओं के बारे बताया कि अमृत भारत स्कीम के तहत 15 स्टेशनों का चयन किया गया है.जिसमें मनोहरपुर स्टेशन भी इस स्कीम में शामिल है.इसीके आलोक में आज निरीक्षण किया गया है.कहा कि मनोहरपुर स्टेशन अंर्तगत सर्कुलेट एरिया,पार्किंग एरिया एवं कामर्शीयल एरिया का डेबलप के साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए नए एफओबी में लिफ़्ट.एक्सीलेटर निर्माण की योजना है.इसके अलावा एक अलग से नया प्लेटफार्म निर्माण की भी योजना है.जिसे धरातल में उतारने के लिए शीघ्र ही खाका तैयार किया जाएगा.ताकी एक वर्ष के भीतर ही उन सभी योजनाओं को पूरा कर लिया जाएगा.उन्होंने आम पब्लिक के आवागमन के लिए नए एफओबी को बाहर की ओर एक्सटेंशन करने के लिए कहा कि इसका भी साथ ही निर्माण किया जाएगा.निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से एडीआरएम राजीव कुमार गुप्ता, वरीय वाणिज्य प्रबंधक मनीष कुमार पाठक, सीनियर डीएसटी नील माधव दास, सीनियर डीईएन ( सेंट्रल ) संतोष कुमार, डीटीआई इमाम हैदर समेत मनोहरपुर स्टेशन के रेल अधिकारी व आरपीएफ के एसआई अश्मित कुमार वर्मा आदी रेलकर्मी उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.