मनोहरपुर-डुकूरडीह संत जेबियर इंगलिश स्कूल का,मंत्री जोबा मांझी ने किया उद्घाटन.
मनोहरपुरः सोमवार को मनोहरपुर,डुकूरडीह स्थित संत जेबियर इंगलिश स्कूल का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया.बतौर मुख्य अतिथि जोबा मांझी मंत्री महिला बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग सह स्थानीय विधायक उपस्थित थी.वहीं इंगलिश स्कूल का मुख्यअतिथि मंत्री जोबा मांझी व विशिष्ठ अतिथि राइट रेव.तेलेस्फोर बिलूंग(विशप सह अध्यक्ष ऑफ़ जमशेदपुर डायसिस एजुकेशन सोसाइटी) द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं फ़ीता काटकर किया.तथा उद्घाटन के उपरांत मंत्री श्रीमती मांझी ने नवनिर्मित स्कूल भवन का भी निरीक्षण किया.इसके पूर्व मुख्य अतिथि मंत्री जोबा मांझी,व विशिष्ठ अतिथि विशप श्री विलुंग व आमंत्रित अतिथियों का स्कूल प्रबंधन समिति ने अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया.इस मौके पर मंत्री श्रीमती मांझी ने कहा कि जमशेदपुर डायसिस एजुकेशन सोसाइटी का यह 12 वॉ.स्कूल है.मनोहरपुर डुकूरडीह में संत जेबीयर इंगलिस स्कूल का खुलना सराहनीय है.चूंकि पहाड़ियों व जंगलों से घिरा इस क्षेत्र में इंगलिश स्कूल का अभाव था.जिससे बच्चों के अभिभावकों को इंगलिश माध्यम से उच्च शिक्षा के लिए बाहर भेजकर पढ़ाना असंभव था.अब यहां संत जेबीयर इंगलिश स्कूल के खुलने से मनोहरपुर आस पास व सुदूरवर्तीक्षेत्र के बच्चों इसका लाभ मिलेगा.ताकी यहां के बच्चे भी इंगलिश माध्यम से उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे.और प्रतियोगी परीक्षा में कामयाब हो पायेंगे.तथा स्कूल का और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे.वहीं मंत्री श्रीमती मांझी ने स्कूल प्रबंधन को हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया.साथ ही संत जेबीयर इंगलिश स्कूल की उज्ज्वल भविष्य की कामना कि तथा क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने में स्कूल प्रबंधन समिति को बधाई दिया.इस मौके पर ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव,ज़िप सदस्य जयप्रकाश महतो,प्ंसस सुदर्शन नायक,फा.हलन बोदरा,फा.जेम्स सुरीन,फा.अलेक्स केरकेट्टा,आनंद टोप्पो,रुस्तम सुरीन,मुंडा अशोक महतो,सिस्टर जयमनी,अन्य सिस्टरगण समेत शिक्षक,शिक्षिकाएं एवं स्कूल के बच्चे व अभिभावकगण उपस्थित थे.