मनोहरपुर-डिग्री कॉलेज गोपीपुर में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव.-गोवर्धन ठाकुर

मनोहरपुरः डिग्री कॉलेज गोपीपुर मनोहरपुर में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है.इस संबंध में कॉलेज के छात्र,छात्राओं ने प्राचार्य से मुलाक़ात किया तथा उन्हें इस संबध में एक ज्ञापन भी दिया.वहीं छात्र नेता गोवर्धन ठाकुर ने डिग्री कॉलेज मनोहरपुर में मूलभूत सुविधा का घोर अभाव को लेकर सवाल उठाया है.कहा कि कॉलेज में शिक्षकों के अलावा स्टाफ की भी कमी है.जिससे संबधित विषयों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है.
कॉलेज में निम्नलिखित कमियाँ इस प्रकार हैः-(1) बिजली कनेक्शन नहीं है.(2) स्वच्छ पेयजल की सुविधा नहीं है.(3) श्यामपट की सुविधा नहीं है.(4) लाइब्रेरी में पुस्तक की सुविधा नहीं है.(5) कोई भी प्रयोगशाला उपलब्ध नहीं है.(6) रूम में क्रमांक संख्या नहीं लगा है.(7) सफाई कर्मी की भी सुविधा नहीं है.(8) डे गार्ड की सुविधा नहीं है.इस विषय को लेकर कॉलेज के प्राचार्य द्वारा कुलपति को लिखा गया लेटर जिसकी प्रतिलिपि कॉपी डीसी, कुलाधीपती सह महामहिम राजपाल पीएमओ को भी दिया गया.प्राचार्य को ज्ञापन देने के क्रम में छात्र नेता गोवर्धन ठाकुर के नेतृत्व में छोटेलाल उरांव,लक्ष्मण बड़ाईक,सनील मिंज,राजेश गुड़िया,मनिष महतो,सोमबारी हांसदा,चांदनी,विकी राजक,विकास सिंह,रामविलास महतो,रेशमी महतो,पुजा जोजो,शीला कुमारी,जीवनी तिग्गा,आशा गोप,रानी दास,सुमित लोहार एवं कॉलेज के छात्र छात्रायें उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.