मनोहरपुर-हाईमास्ट लाईट से,जगमग हुआ शहर.
मनोहरपुरः रामनवमी से पूर्व मनोहरपुर शहर हाईमास्ट लाईट से जगमग हो गया,शहर को रौशन करने के लिए बुधवार को तीन जगहों में हाईमास्ट टावर लाईट लगाया गया.जिसमें मनोहरपुर स्थित सरकारी अस्पताल परिसर,नरसिंह बालिका स्कूल परिसर में आज सोलरआधारित हाईमास्ट टावर लाईट लगाया गया.वहीं थाना चौक में तीसरा हाईमास्ट टावर लाईट कल यानी गुरुवार को लगाया जाएगा.जिससे रात में भी लोगों को आने जाने में परेशानी से निजात मिलेगी.हाईमास्ट लाईट के लगने से क्षेत्र रौशनमय हो गया.जिससे आस पास के रहने वालों में ख़ुशी की लहर है.उल्लेखनीय है कि सोलर आधारित हाईमास्ट लाईट जोबा मांझी महिला कल्यान बाल विकाश सह सामाजिक सुरक्षा मंत्री सह स्थानीय विधायक की पहल पर ज्रेडा(रांची)द्वारा लगाया जा रहा है.