मनोहरपुर-थाना में त्योहारों को लेकर,शांति समिति की बैठक आयोजित.
मनोहरपुरः बुधवार शाम मनोहरपुर थाना प्रांगण में आगामी सरहुल,रामनवमी एवं रमजान त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक आहूत की गई.बैठक को मनोहरपुर बीडीओ हरि उरांव,सीओ रवीशराज सिंह,सीएचसी प्रभारी डॉ.अनिल कुमार,निरीक्षक फागू होरो एवं थाना प्रभारी अमित कुमार ने संयुक्त रूप से संचालीत किया.बैठक के दौरान बीडीओ श्री उरांव ने सरहुल,रामनवमी और रमज़ान का त्योहार आपसी भाई चारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की.विशेषकर रामनवमी जुलूस के दौरान शाम चार बजे से रात दस बजे तक जुलूस समाप्त करने का निर्देश दिया गया.साथ ही जुलूस के दौरान अखाड़ा कमेटी के खिलाड़ियों को ट्यूबलाइट व आग से संबंधित खेलों पर प्रतिबंध लगाने को कहा.पुलिस निरीक्षक फागू होरो ने कहा कि त्योहार के दिन किसी भी हाल में विधि व्यवस्था ख़राब ना हो.उन्होंने रामनवमी त्योहार के दिन लोगों को अफवाहो से बचने को कहा.यदि कहीं पर माहौल बिगड़ने या किसी भी घटना से संबधित जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचना देने को कहा गया.ताकि प्रशासन उसके ख़िलाफ़ सख़्त कारवाई कर सके.वहीं थाना प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि त्योहार के दौरान संबधित विभाग को बिजली,पानी व्यवस्था को दुरुस्त रखने एवं विशेष कर रामनवमी जुलूस के दौरान मेडिकल टिम को मौजूद रहने को कहा.उन्होंने कहा कि मंच के साथ साथ जगह जगह पर पुलिस बल के जवान दंडाधिकारी के साथ मौजूद रहेंगे.बैठक के दौरान शांति समिति के सदस्यों ने त्योहार के दौरान स्थानीय प्रशासन को विधि व्यवस्था बनाये रखने में हर संभव सहयोग देने की बात कही.बैठक में मुख्य रूप से ज़िला परिषद उपाध्यक्षरंजित यादव,मुखिया अशोक बंदा,उपमुखिया प्रतुष यादव,पंचायत जनप्रतिनिधि एवं शांति समिति के सदस्यों के अलावा सभी अखाड़ा समिति के सदस्य व संबधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.