मनोहरपुर-डिग्री कॉलेज के छात्रों ने,कुलपति को सौंपा ज्ञापन.

मनोहरपुरः डिग्री कॉलेज गोपीपुर मनोहरपुर में मूलभूत समस्याओं को लेकर बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी के छात्रों ने कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.गंगाधर पंडा से मुलाक़ात किया.साथ ही मनोहरपुर डिग्री कॉलेज से संबंधित उन्हें एक ज्ञापन दिया.वहीं छात्र नेता दुर्गा बोदरा ने डिग्री कॉलेज मनोहरपुर में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव को लेकर सवाल उठाया है.कहा कि कॉलेज में शिक्षकों के अलावा स्टाफ की भी कमी है.जिससे संबधित विषयों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है.इसके अलावा ब्लेक बोर्ड,पानी, बिजली,लैबरोटरी और सभी ऑनर्स विषयों की पढ़‌ई हो जिसमें, हिंदी ,जोग्रोफ़ी,पोल्टिकल,हिस्ट्री ,हो, मुंडा , कुड़मलि,संस्कृत,इंगलिस,इकोनॉमिक्स, और पिजी कि पढ़ाई शुरू हो ताकि 100-150 किलो मीटर सुदूर चक्रधरपुर एवं चाईबासा के लिए विद्यार्थीयों को वहां जाना नहीं पड़े.उन्होंने कुलपती डॉ.पंडा व कुलसचिव डॉ.जे शेखर से प्रस्तावित मांग की है.इस मौके पर उपस्थित प्रदेश सह मंत्री शशि भूषण रजक,जिला संगठन मंत्री दुर्गा बोदरा, शरद लगुरी, रोशन पूर्ति,आदि उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील