मनोहरपुर-आसमान में दिखा खगोलीय घटना का अद्भुत नजारा,चांद के नज़दीक आया तारा.

मनोहरपुरः शुक्रवार देर शाम आसमान में खगोलीय घटना का एक अद्भुत नजारा सामने आया है.चांद के नीचे बिल्कुल क़रीब चमकता हुआ एक तारा दिखाई दिया जो बिल्कुल ही अद्भुत नजारा था. जिसने भी इस अद्भुत नज़ारे को देखा वे लोग अचंभे में पड़ गए. लोगों ने बताया कि ऐसा नजारा उन्होंने आज से पहले कभी नहीं देखा था. कुछ लोगों ने रमजान के पाक महीने के पहले जुम्मे की शाम चांद व चमकते तारे को देख कर इसे बेहद ही खास बताया. इसकी चर्चा काफी तेजी से पूरे शहर में फैलते ही सैकड़ों लोग आसमान की तरफ चांद व तारे को देखते नजर आए. इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी होती रही.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.