मनोहरपुर-रेंगाड़बेड़ा स्कूल में मधुमक्खी के काटने से सात छात्र समेत दस गंभीर,सीएचसी में इलाजरत्त.
मनोहरपुरः शुक्रवार को मनोहरपुर प्रखंड अंर्तगत रेंगाड़बेड़ा हाईस्कूल के सात स्कूली बच्चों समेत एक सहायक शिक्षक व दो रसोइयो को मधुमक्खी ने काट लिया है.सभी घायल बच्चों समेत स्कूलकर्मीयों को देर शाम मनोहरपुर सीएचसी में उपचार के लिए लाया गया.घायल स्कूली बच्चे सभी रेंगाड़बेड़ा गाँव के है जिनका नाम इस प्रकार है.भूमिका महतो 8, रचना महतो 9,आशीष महतो 13 प्रियंका नायक 11,विकास सुरीन 12,देवनायक 9,अर्जुन लोहार 9,शिक्षक विक्रम आदित्य एवं रसोइयाँ सुमित्रा महतो,रंजिता महतो है.वहीं गंभीर रूप से ज़ख़्मी बच्ची भूमिका महतो का अस्पताल में इलाजरत है.साथ ही सभी ज़ख़्मी बच्चो व स्कूलकर्मीयों को अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी कर दिया है.इस घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी शालिनी डूंगडुंग व सीआरपी शेखर चौधरी मनोहरपुर सीएचसी पहुँचकर पीड़ित स्कूली बच्चों व कर्मियों का स्वास्थ्य की जानकारी लिया.साथ ही उपचार कर रहे स्थानीय चिकित्सकों से मुलाक़ात कर उनसे पीड़ित बच्चो के बारे जानकारी प्राप्त किया.