मनोहरपुर-भूमि विवाद समाधान दिवस पर,मामला का हुआ निपटारा.
मनोहरपुरः मनोहरपुर अंचल कार्यालय परिसर में बुधवार को भूमि विवाद समाधान दिवस का आयोजन किया गया.जिसमें भूमि विवाद मामले को लेकर ग्रामीण लाभूक शामिल हुए.वहीं ग्रामीणों ने भूमि विवाद से संबंधित अपना पक्ष प्रस्तुत किया.तथा भूमि विवाद मामले को लेकर अंचल कर्मियों के समक्ष कई मामला संज्ञान में आया है.चूंकि आज एक ही भूमि विवाद का ही जांच पड़ताल की गई.इस दौरान ऑन दा स्पॉट अंचल कर्मीयों की मौजूदगी में एक भूमि विवाद मामला का निष्पादन किया गया.साथ ही अन्य कई मामलों में जांच के उपरांत विवादित भूमि मामले का निपटारा अगली बैठक में करने के बारे जानकारी दिया.इस मौके पर अंचल के सीआई बिनोद कुमार,सहायक अंचल कर्मी अर्जुन मांझी,राजन रजक,उमंग पांडे,मंगल सिंह सोय एवं ग्रामीण लाभूक उपस्थित थे.