मनोहरपुर-सरहुल पूजा महोत्सव कि तैयारी शुरू,तिरला सरना स्थल से निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा.

मनोहरपुरः सरहुल(खद्दि) पूजा के उपलक्ष्य में 24 मार्च 2023 दिन शुक्रवार को शहर में शोभा यात्रा निकाली जाएगी.इसकी तैयारी को लेकर कुडुख सरना जागरण मंच के कार्यकर्ता काफ़ी सक्रिय है.वहीं सरहुल शोभा यात्रा को लेकर सरना जागरण मंच के संरक्षक बोदे खलखो ने कहा कि 24 मार्च दिन शुक्रवार को सुबह 9 बजे सरना पूजा स्थल मनोहरपुर तिरला ग्राम से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी.यह शोभा यात्रा शहर के विभिन्न इलाको से होकर मनोहरपुर रांची ऊंधन मुख्य मार्ग शहीद निर्मल चौक,रेलक्रासिंग इंदिरा नगर गणेश मंदिर होते हुए लाइनपार फ़ॉरेस्ट नाका होते हुए जतरा टाँड डोंगाकाटा तक जाएगी.इस अवसर पर आमंत्रित मुख्य एवं विशिष्ठ अतिथियों का स्वागत व सांस्कृतिक कार्यक्रम आदी का भी आयोजन किया गया है.उन्होंने इस शोभा यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कुडुख सरना समाज के सभी लोगों को पारंपरिक वेशभूषा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए अपील कि है.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.