मनोहरपुर-डिग्री कॉलेज गोपीपुर में,सरहुल् मिलन समारोह आयोजित.

मनोहरपुरःडिग्री कॉलेज मनोहरपुर में सरहुल मिलन समारोह गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा आयोजित किया गया.इस अवसर पर उपस्थित ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव,ज़िप सदस्य जयप्रकाश महतो,कॉलेज के प्राचार्य डॉ.निवारण मह्था समेत कॉलेज के सभी शिक्षाकर्मी एवं छात्र छात्रायें उपस्थित थे.सभी ने कॉलेज परिसर में सरहुल मिलन समारोह मनाते हुए पारंपरिक रीति से साल पेड़ की पूजा अर्चना की गई.वहीं इसके उपरांत सभी ने एक दूसरे को त्योहार की बधाई व शुभकामना दी.इसके पूर्व कॉलेज के छात्र छात्राओं ने आमंत्रित अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया.इस अवसर पर सभी ने सरहुल् मिलन समारोह में जमकर आनंद उठाया.साथ ही इस त्योहार को आपसी भाईचारा व धूमधाम से मनाने का संदेश दिया.इस मौके पर ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने कहा कि सरहुल प्रकृति से जुड़ा पर्व है और यह संस्कृति परंपरा का पालन कालांतर से चलते आ रहा है.हमारा भारत देश इन्ही परंपराओ से जाना जाता है और इस पारंपरिक संस्कृति को बचाए रखने के लिए हम सभी की भागीदारी पर बल दिया.उपस्थित सभी छात्र छात्राओं ने भी प्रकृति की सुरक्षा एवं आपसी भाई चारे के साथ मिल जुल कर सरहुल पर्व मनाने का संदेश दिया.इस बैठक में मुख्य रूप से विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री दुर्गा बोदरा,सुनील ,कारण, विवेक, मंगल ,सुमंत ,विकाश, रितेश ,शैलेस आदि कॉलेज के छात्र छात्रायें उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.