मनोहरपुर-तिरला टोंका टोली में नवनिर्मित सरना स्थल का,ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने किया उद्घाटन.
मनोहरपुरः शुक्रवार को सरहुल त्योहार के उपलक्ष्य में मनोहरपुर तिरला टोंका टोली में नव निर्मित सरना स्थल का बतौर मुख्य अतिथि ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने विधिवत्त फ़ीता काटकर उद्घाटन किया.साथ ही मुख्य अतिथि श्री यादव ने सरना स्थल पर आयोजित दंडाकट्टा पूजा में शामिल होकर पूजा अर्चना किया.पूजा के दौरान प्रार्थना सभा में कुड़ुख सरना समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से प्रार्थना में शामिल हुए.इसके पूर्व मुख्य अतिथि रंजित यादव का कुड़ुख सरना समाज की और से पारंपरिक रीति रिवाज एवं अंगवस्त्र प्रदान कर उनका स्वागत किया.इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री यादव ने उपस्थित लोगों को सरहुल पर्व की बधाई व शुभकामनायें दिया,उद्घाटन समारोह के दौरान समाज के प्रबुद्ध एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे.