मनोहरपुर-बीमार बच्ची के इलाज हेतु,पान तांती समाज ने बढ़ाया हाँथ.
मनोहरपुरः पान तांती समाज अपने समाज की एक बीमार बच्ची के इलाज के लिए आगे आया है.विदित हो कि एक दिन पूर्व रायकेरा तिरला निवासी मांगीलाल दास ने अपनी बीमार बेटी की इलाज के लिए कोल्हान प्रमंडल पान-तांती समाज कल्याण समिति से मदद की गुहार लगाई थी.इस बावत पान तांती समाज प्रखंड ईकाई-मनोहरपुर-आनन्दपुर समिति ने इसे गंभीरता से लिया है.साथ ही आज शनिवार को समिति के प्रतिनिधि के रूप में गोविंद दास,जगदीश चंद्र भंज,मनोज दास,राकेश दास,कार्तिक दास व जितेंद्र दास को उनके घर भेजा तथा बीमार बच्ची के मुखिया पिता मोतीलाल दास से मुलाक़ात किया एवं हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.तथा पीड़ित व् बीमार बच्ची का बेहतर ईलाज के लिए राशि प्रदान किया है.आज ही तत्काल बीमार बच्ची को वेहतर इलाज हेतु राउरकेला आई.जी.एच.हॉस्पिटल के लिए भेजा गया.इस दौरान किसी भी प्रकार के ईलाज में आसुविधा निवारण हेतु समिति के एक सदस्य कार्तिक दास को भी साथ में भेजा गया है.चूंकि बीमार बच्ची के पिता भी एक पैर और एक हाथ पेरालाईसिस के शिकार है.जिस कारण घर में कमाने वाले और कोई नहीं है.परिवारिक आर्थिक स्थिति बिल्कुल भी अच्छी नहीं है, इस हालत में बेटी की ईलाज नही करा पा रहे थे.चूंकी बेटी की पढ़ाई में रुचि व तेजता देख कर पिता ने किसी तरह डिपलोमा कराये थे.पर पिछले कुछ दिनों से बेटी की दिमागी बिक्षिप्ता हो जाने से परिवार वालों को अब कोई रास्ता नहीं दिख रहा था.ऐसे में समिति को सहयोग के लिए एक दिन पहले गुहार लगाया था.खबर की सच्चाई पाते ही कोल्हान प्रमंडल पान-तांती समाज द्वारा सदस्यों से चन्दा कलेक्ट कर बेहतर ईलाज के लिए आज राउरकेला स्थित आईजीएच अस्पताल भेजा गया है.वहीं बीमार बच्ची के मदद व इस महान सेवा- पुरुषार्थ के लिए समिति के सदस्यों को समिति के प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल दास ने हृदय से धन्यावाद किया.