मनोहरपुर-माँ मंगला उषा पूजा धूमधाम से मना,परिवार की सुख शांति के लिए मांगा आशीर्वाद.

मनोहरपुरः मंगलवार को माँ मंगला उषा पूजा धूमधाम से मनाया गया.पूजा का आयोजन मनोहरपुर स्थित बीस खोली,लाइनपार,व मीर मोहल्ला में हुई.महिलाओं ने उपवास रहकर माँ मांमंगला उषा की विधि विधान से पूजा अर्चना किया.साथ ही वर्ती महिलाओं ने अपने परिवार की सुख शांति की कामना किया.पूजा के पूर्व जहां 20 खोली में कोयल नदी व लाइनपार,मीरमोहल्ला में कोयना नदी से वर्ती महिलाओ व युवतियों ने कलश घट में जल भर कर पूजा अनुष्ठान का शुभारंभ किया.साथ ही ढोल नगाड़ों की थाप पर मां मंगला उषा की आराधना करते हुए भक्ति में लीन होकर झूमते नाचते हुए वर्ती महिलाओं व युवतियां अपने अपने पूजन स्थल तक पहुंची.वहीं इस दौरान पूजन स्थल के समीप आशीर्वाद स्वरूप वर्ती महिलाओ ने बच्चों को लांघ कर उन्हें रोग मुक्त होने की प्रार्थना किया.इस दौरान मुख्य पुजारी के द्वारा श्रद्धालुओं के द्वारा प्रसाद स्वरूप मुर्गा व पाठा की बलि देकर मां की आराधना किया.इसके बाद पूजन स्थल में मां मंगला उषा की प्रतिमा का पूजन व हवन करने के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.