मनोहरपुर-चिड़िया डीएवी पब्लिक स्कूल में,हिंदू नव वर्ष पर हवन पूजन आयोजित.
मनोहरपुरः मनोहरपुर आयरन ओर मायंस(सेल) चिड़िया स्थित डी ए वी पब्लिक स्कूल में बुधवार को हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष में धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया गया.इस दौरान विद्यालय के प्रांगण में प्रातः हवन पूजन का आयोजन किया गया.गायत्री मंत्र के माध्यम से हवनादी पूजा अनुष्ठान संपन्न हुआ.विदित हो कि भारतीय संस्कृति के अनुसार चैत्र माह में विक्रम संवत् चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा हिंदू नव वर्ष की शुरुआत होती है।इसी अवसर पर मानव कल्याण हेतु विद्यालय के शिक्षक व विद्यालय कर्मचारियों के द्वारा हवनादी का आयोजन किया गया.इस हवन पूजन अनुष्ठान कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य एस के झा एवं सुपरवाइजरी हेड डी जेना समेत विद्यालय केबूसभी शिक्षक शिक्षकाएं उपस्थित थे.