मनोहरपुर-रामनवमी पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा व आकर्षक झांकीयाँ.

मनोहरपुरः रामनवमी पर गुरुवार को रामनवमी महासमिति की अगुवाई में गाजे बाजे व भगवा झंडे के विच भव्य शोभा यात्रा एवं आकर्षक झाँकियाँ निकाली गई.शोभा यात्रा में महावीर मंडल,अंजनी पुत्र अखाड़ा समिति,मनीनाथ सेवा समिति एवं पारिजातेश्वर मंदिर अखाड़ा समितियों ने हिस्सा लिया.वहीं खिलाड़ियों के द्वारा नए नए हैरतअंगेज़ करतब आदि का प्रदर्शन किया गया.इस दौरान शोभा यात्रा में शामिल लोगों का विभिन्न जगहों में स्वागत के साथ साथ शीतल जल,नींबू शर्वत,ठंडाई आदि की भी व्यवस्था की गई.शोभा यात्रा संत नरसिंह परिसर से निकाली गई.जो शहर के मुख्य बाजार चौक,गोपी चौक,थाना चौक,हाजरा देवी मंदिर,गणेश मंदिर,इंदिरा नगर,रेल क्रासिंग,लाइनपार रामधनी चौक,फ़ॉरेस्ट नाका,परिजातेश्वर हनुमान मंदिर से वापसी के दौरान देवी मंदिर,गैरेज शिव मंदिर व विभिन्न मुहल्लों से होते हुए पुनः शोभा यात्रा नरसिंह आश्रम परिसर में आकर संपन्न होगी.शोभा यात्रा के दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था को लेकर जगह जगह पर पुलिस के जवानो की तैनात किया गया है.ताकी शोभा यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संम्पन किया जा सके.वहीं शोभा यात्रा में मनोहरपुर,आनंदपुर प्रखंड के अलावा चिड़िया,छोटानागरा,जरायकेला व झारखंड उड़ीसा सीमांचल व आस-पास क्षेत्र के हजारों की संख्या में दर्शक शामिल थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.