मनोहरपुर-नवरात्रि महानवमी पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़.
मनोहरपुरः चैत्र नवरात्रि महानवमी पर गुरुवार को नवदुर्गा मंदिर एवं विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.नरसिंह आश्रम स्थित नवदुर्गा मंदिर में महानवमी पर माँ भगवती सिद्धीदात्री सिंहवाहिनी की विधि विधान से पूजन,हवनादी अनुष्ठान आयोजित किया गया.जिसमें विशेष कर महिलाओं की भारी भीड़ रही.वहीं मंदिरों में महानवमी व रामनवमी को लेकर विशेष पूजा अर्चना किया गया.इस दौरान व्रतियों ने महानवमी पूजन के उपरांत कन्या पूजन अनुष्ठान आदि आयोजित किया.साथ ही छोटी बच्चियों को पैर पूजन के साथ स्वादिष्ठ व्यंजन परोसा गया.तथा दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद लिया.इस दौरान मंदिरों में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के रूप में खीर पूड़ी,चना,हलवा व खिचड़ी आदि का वितरण किया गया.