मनोहरपुर-हिंदू नव वर्ष पर,सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के भैया बहनों ने निकाली प्रभातफेरी.

मनोहरपुरः मनोहरपुर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल के भैया बहनों ने बुधवार सुबह हिंदू नव वर्ष पर प्रभात फेरी स्कूल के प्राचार्य व आचार्यों की अगुवाई में निकाली.इस दौरान बच्चों ने विक्रम संवत् हिंदू नव वर्ष को हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया.तथा प्रभात फेरी के दौरान नारों के बीच लोगों को बधाई व् शुभकामनायें दी.प्रभात फेरी रैली स्कूल परिसर से शुभारंभ कि गई.तथा पूरे नगर का भ्रमण के पश्चात पुनः स्कूल प्रांगण में आकर संम्पन हुई.इस दौरान प्राचार्य व आचार्यों के संग स्कूल के भैया बहनों ने एक दूसरे को हिंदू नव वर्ष की शुभकामनायें व बधाई दिया.साथ ही हिंदू सनातनी परंपरा को सभी के साथ साझा किया.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार