मनोहरपुर-बिजली चोरी व बकाया बिल वसूली को लेकर छापामारी अभियान तेज.

बिजली चोरी व बकाया बिल वसूली को लेकर कारवाई लगातार जारी.जेइ-शेखर गुप्ता.मनोहरपुरः मनोहरपुर बाज़ार व आस पास इलाके एवं आनंदपुर प्रखंड के रुंगीकोचा में कनीय अभियंता शेखर गुप्ता के नेतृत्व में बुधवार को बिजली कर्मीयों ने बिजली चोरी रोकथाम एवं तीन हजार रुपये(3000/₹)से अधिक बकाया बिजली बिल वसूली हेतु डोर टू डोर छापामारी अभियान चलाया.इस दौरान रुंघीकोचा में वसूली कैंप लगाया गया.साथ ही उपभोक्ताओं से क़रीब एक लाख रुपया बकाया बिजली बिल की वसूली की गई.वहीं बकाया बिजली बिल नहीं देने वाले 35 उपभोक्ताओं का बिजली का कनेक्शन काट दिया गया.कनीय अभियंता श्री गुप्ता ने कहा कि जिनका तीन हज़ार रुपए से अधिक बिजली बकाया बिल है.वे अपना बिजली बिल जमा करा दें अन्यथा विभाग बिजली का कनेक्शन काटने के लिए बाध्य है.चूंकि मार्च महीने में राजस्व वसूली हेतु प्रशासनिक दबाव है.इसलिए बकाया बिल वसूली को लेकर लगातार वसूली अभियान चलाया जा रहा है.आगे भी जारी रहेगा. वहीं बकाया बिजली बिल वसूली को लेकर जेइ श्री गुप्ता ने कहा कि दिनांक 30 मार्च दिन गुरुवार को छोटानागरा चौक में कैंप लगाकर बकाया बिजली बिल वसूली किया जाएगा.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.