मनोहरपुर-हिंदू नववर्ष कि तैयारी शुरू,नरसिंह आश्रम से निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा.

मनोहरपुरः विक्रम संवत् 2080 चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में 22 मार्च 2023 दिन बुधवार को शहर में शोभा यात्रा निकाली जाएगी.इसकी तैयारी को लेकर हिंदू संगठनों के कार्यकर्त्ता काफ़ी सक्रिय है.वहीं शोभा यात्रा को लेकर मंगलवार शाम रामनवमी महासमिति एवं विश्व हिंदू परिषद की एक संयुक्त बैठक विहिप अध्यक्ष आशीष राय की अध्यक्षता में बुलाई गई.जिसमें सर्वसम्मति से हिंदू नव वर्ष के मौके पर भव्य शोभा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया.वहीं विहिप अध्यक्ष आशीष राय ने कहा कि 22 मार्च दिन बुधवार को सुबह 9:30 बजे से मनोहरपुर स्थित संत नरसिंह आश्रम परिसर से शोभा यात्रा निकाली जाएगी.यह शोभा यात्रा शहर के विभिन्न इलाको से होकर मनोहरपुर बाज़ार,थाना चौक,रेलक्रासिंग इंदिरा नगर गणेश मंदिर होते हुए लाइनपार दुर्गा पंडाल एवं पारीजातेश्यर हनुमान मंदिर से पुनःसंत नरसिंह आश्रम परिसर में आकर संम्पन होगी.साथ ही विहिप अध्यक्ष श्री राय ने इस शोभा यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी धर्मप्रेमीयों को शामिल होने के लिए अपील किया है.उन्होंने कहा कि इस अवसर पर शहर के चौक चोराहों व मुख्य मार्गो पर भगवा पताका से सजाया जा रहा है.इस मौके पर मुख्य रूप से राम नवमी महासमिति और विहिप के सदस्य सुमित शाह,सौरभ शाह,पिंकी डागा,शुभम् पटेल,शुभम थेबड़िया,अमरेश विश्वकर्मा,हर्षित राय,राधेश सिंह,अमन शाह,आकाश गुप्ता,आनंद उपाध्याय,शुभम् गुप्ता समेत समिति के सदस्य गण उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी को डिग्री कॉलेज में, प्राचार्य की शीघ्र बहाली एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में छात्रों ने दिया ज्ञापन.