मनोहरपुर-मुनगा पेड़ से गिरकर युवक गंभीर,वेहतर इलाज हेतु राउरकेला रेफर.
रेफर पेसेंट 108 एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने से सुबह हुआ रेफर.मनोहरपुरः मुनगा पेड़ से गिरने से वीति रात एक युवक को गंभीर हालात में मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने युवक का प्राथमिक उपचार के बाद राउरकेला रेफर कर दिया है.40 वर्षीय पीड़ित युवक अमीन कण्डुलना मनोहरपुर,रायकेरा कूंदीसाई का रहने वाला है.घटना के बारे मिली जानकारी के मुताबिक़ युवक अपने घर के समीप मुनगा सूटी तोड़ने के लिए मुनगा पेड़ पर चड़ा हुआ था.इस दौरान युवक का पैर पिछल गया.और गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया.जिससे उसके सर पर गंभीर रूप से चोट के अलावा शरीर के अन्य हिस्सो में भी अंदरूनी चोटें आई है.जिससे युवक बेहोशी की हालात में है.वहीं पड़ोस के लोगों ने युवक को उपचार के लिए वीति देर रात मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहां उपचार कर रहे चिकित्सकों ने युवक की गंभीर हालात को देखते हुए राउरकेला रेफर कर दिया है.किंतु रेफर पेसेंट रात में ना भेजकर आज सुबह 108 एंबुलेंस से राउरकेला भेजा गया.जिससे उक्त पेसेंट का समय पर इलाज में हुई देरी से परिवार के लोग देर रात से सुबह तक परेशान रहे.वहीं समय पर 108 एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने व एंबुलेंस कर्मीयों की लापरवाही या कहे मनमानी को लेकर सीएचसाई प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अनिल कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है साथ ही संबंधित अधिकारी से कारवाई करने की बात कही.