मनोहरपुर-सारंडा धरनादीरी जंगल में हांथी ने,एक को किया गंभीर दूसरे ने भागकर बचाई जान.
मनोहरपुरःसारंडा के किरिबुरु थाना क्षेत्र अंतर्गत धरनादिरी जंगल में वीति गुरुवार देर शाम एक हांथी ने पैदल घर लौट रहे दो राहगिरों पर अचानक हमला कर दिया.जिससे करमपादा चेरोवालोर टोली के 60 वर्षीय वृद्ध भीम मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गया.गंभीर रूप से घायल वृद्ध भीम मुंडा रात भर जंगल में ही पड़ा रहा.इस दौरान उनके साथ जा रहे सनिकाचुटिया पूर्ती को भी हांथी ने दौड़ाया.जिससे उसने भाग कर अपनी जान बचाई.मिली जानकारी के मुताबिक़ दोनों व्यक्ति राशन लेने करमपादा गए हुए थे.देर शाम राशन लेकर अपने घर पैदल लौट रहे थे.तभी अचानक एक हांथी ने हमला कर दिया.वहीं इस घटना की सूचना सनिका पूर्ती ने आज अहले सुबह उसने उसके परिवार के लोगों को दिया.इस घटना की सूचना मिलाने पर वनविभाग के लोग घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना स्थल से घायल वृद्ध व्यक्ति को किरिबुरु अस्पताल ले जाया गया.वहां से उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहां स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल वृद्ध व्यक्ति का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है.हांथी के हमले से गंभीर बृद्ध व्यक्ति का वनविभाग इलाज कराने में लगी हुई है.साथ ही वनविभाग परिवार के लोगों को घायल वृद्ध व्यक्ति का इलाज एवं क्षतीपूर्ती हेतु उचित मुआवजा देने का भरोसा दिलाया है.अभय कुमार,फोरेस्ट्र,ससंगदा रेंज,सारंडा(किरिबुरु)