मनोहरपुर-प्रखंड मुख्यालय में प्रधान लिपिक के रूप में,माधवचंद्र हेंब्रोम ने संभाला पदभार.
मनोहरपुरः मनोहरपुर प्रखंड मुख्यालय में प्रधान लिपिक के पद पर माधवचंद्र हेंब्रोम ने अपना योगदान दिया है.पूर्व प्रधान लिपिक प्रदीप धल ने श्री हेंब्रोम को विधिवत अपना पद प्रभार सौंपा तथा उन्हें कार्यालय की ज़िम्मेदारी दी गई.वहीं श्री हेंब्रोम ने कहा कि प्रखंड के प्रधान लिपिक के रूप में क्षेत्र के लोगों की सेवा करना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी.विदित हो कि श्री हेंब्रोम इसके पूर्व पश्चिम सिंहभूम ज़िला मुख्यालय चाईबासा स्थित डीडीसी कार्यालय में लिपिक के रूप में कार्यरत्त थे.वहीं श्री हेंब्रोम को वरीयता के आधार पर ज़िले से प्रखंड मुख्यालय मनोहरपुर में प्रधान लिपिक के रूप में स्थान्तरित किया गया है.वहीं मनोहरपुर के पूर्व प्रधान लिपिक प्रदीप धल का चाईबासा डीडीसी कार्यालय के लिए उनका स्थान्तरित किया गया है.