मनोहरपुर-प्रखंड सभागार में,विदाई व स्वागत समारोह का हुआ आयोजन.=सेवा निर्वित पंचायत सचिव विल्सन हैरेंज की विदाई एवं नए प्रधान लिपिक माधवचंद्र हेंब्रोम का बीडीओ व प्रखंडकर्मियों ने किया स्वागत.

मनोहरपुरः गुरुवार को मनोहरपुर प्रखंड सभागार में विदाई व स्वागत समारोह आयोजित कर सेवानिर्वित मनोहरपुर पूर्वी पंचायत के पंचायत सचिव विल्सन हैरेंज को फूलमाला व पुष्पगुच्छ देकर भावभीनी विदाई दि गई.साथ ही मनोहरपुर प्रखंड के नए प्रधान लिपिक माधवचंद्र हेंब्रोम के गले में फूलमाला व पुष्पगुच्छ देकर उनका भव्य स्वागत किया गया.बीडीओ श्री उरांव ने सेवा निर्वित पंचायत सचिव श्री हैरेंज़ की उज्जवल भविष्य एवं स्वस्थ जीवनन की कामना की साथ ही उन्होंने प्रधान लिपिक श्री हेंब्रोम को सरकारी कार्यों को कुशलतापूर्वक करने की अपेक्षा ज़ाहिर किया.विदाई एवं स्वागत समारोह के मौके पर बीडीओ हरि उरांव,राजेंद्र बाड़ा,अंसारी जी एवं प्रखंडकर्मीगण उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.