मनोहरपुर-हिन्दू नव वर्ष पर,हिंदू संगठनों ने निकाली शोभा यात्रा.
मनोहरपुरः हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में बुधवार सुबह संत नरसिंह आश्रम नवदुर्गा मंदिर प्रांगण से शोभा यात्रा निकाली गई. विश्व हिंदू परिषद के मंडल अध्यक्ष आशीष राय के नेतृत्व में शोभा यात्रा के दौरान बाइक रैली निकाली गई. शोभा यात्रा में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल समेत विभिन्न हिंदू संगठन से जुड़े लोग शामिल हुए. सभी ने अपने हाथों में भगवा झंडा लिए हुए पूरे नगर का परिभ्रमण किया.साथ ही जय श्री राम के नारों से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा.शोभा यात्रा के दौरान विभिन्न हिंदू संगठनों के अलावा रामनवमी महासमिति,विश्वहिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्त्ता सुमित शाह,रजनीश शाह,मुकेश हरलालका,पिंकी डागा,शुभम् थेबड़िया,आकाश गुप्ता,आनंद उपाध्याय,अमन शाह,अमरेश विश्वकर्मा,शौरभ शाह,राधेश सिंह,शुभम् पटेल,भाजपा नेता अमित कुमार डागा,सुनील सिंह समेत सैकडों की संख्या में स्थानीय लोग शामिल थे.वहीं शोभा यात्रा के दौरान जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी.वहीं मौके पर विधि व्यवस्था के मद्देनज़र मनोहरपुर थाना प्रभारी अमित कुमार पुलिस बल के साथ स्वयं मोर्चा संभाले हुए थे.नगर के जगह-जगह पर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. वहीं शोभा यात्रा के दौरान कई संगठनों द्वारा पानी की बोतल,शरबत की व्यवस्था की गई थी. डीजे पर बज रहे धार्मिक गीतों और जय श्री राम के गीत के साथ शोभायात्रा में शहर के मुख्य मार्ग होते हुए बाज़ार स्टेशन चौक,इंदिरा नगर,लाइनपार,रामधनी चौक,फ़ॉरेस्ट नाका चौक से पारीजातेश्वर हनुमान मंदिर,नंदपुर चौक,पुराना मनोहरपुर काली मंदिर,मनीनाथ शिव मंदिर,ऊँधन,लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर एवं रायकेरा चौक शिव मंदिर तक पहुंची.वापसी में शोभा यात्रा पुनः संत नरसिंह आश्रम परिसर में आकर संपन्न हुई.