मनोहरपुर-नवरात्री महाष्टमी पर कन्या पूजन के साथ,माँ गौरी की पूजा संपन्न,
मनोहरपुरः बुधवार को संत नरसिंह आश्रम परिसर स्थित नवदुर्गा मंदिर में चैत्र नवरात्रि पर महाष्टमी पूजा अनुष्ठान आयोजित हुआ.माँ भगवती महागौरी की पूजन में काफ़ी संख्या में भक्त शामिल हुए.आचार्य पं.रवीन्द्र मिश्रा द्वारा पूरे विधि विधान से माँ महागौरी की पूजन संम्पन कराया गया.महाष्टमी,महागौरी पूजन के उपरांत वर्तीयों ने 21 कन्याओं का पैर पूजन किया.साथ ही सभी कन्याओं को भोजन कराया गया.तथा कन्याओं को दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद लिया.वहीं कल 30 मार्च यानी दिन गुरुवार को दुर्गा महानवमी पर माँ भगवती माँ सिद्धिदात्री की पूजा का समापन एवं रामनवमी शोभा यात्रा निकाली जाएगी.