मनोहरपुर-गोयलकेरा पुलिस लेवी वसूली को लेकर,दो युवक को किया गिरफ़्तार.गया जेल.
मनोहरपुरःएसडीपीओ चक्रधरपुर के नेतृत्व में गठित टिम व गोयलकेरा पुलिस ने गुरुवार दिनांक 30 मार्च को दो युवक को गिरफ़्तार किया है.जिसे आज दिनांक 31 मार्च शुक्रवार कोन्यायिक अभिरक्षा में चाईबासा चालान कर दिया गया.पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ पिछले दिन 21 मार्च को युवक अधना कण्डुलना कि लिखित शिकायत पर गोयलकेरा थाना में मामला दर्ज कराया था.जिसमें दिनांक-05 03, 2023 को उनकी पत्नी को दो(02) व्यक्तियो द्वारा उनके घर आकर पी०एल०एफआईए का पर्चा दिये जिसमे उनसे 01 (एक) लाख रुपया का माँग किया गया है.यदि पैसा नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है इस संबंध मे गोईलकेरा थाना काण्ड सं0-15/23, दिनांक 21.03.2023, धारा 385/387/506/120बी0 भादवि एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट अंकित किया गया.वहीं काँड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय प० सिंहभूम चाईबासा के द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी चक्रधरपुर की अध्यक्षता में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया जिसमे अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के अलावे थाना प्रभारी गोईलकेरा पु०अ०नि० राहुल कुमार सिंह, पुण्अ०नि० अभिषेक तिवारी, पुण्अ०नि० गिरधारी कुमार साव, स०अ०नि० नन्दकिशोर सिंह एवं सेट 57 के सशस्त्र पल को शामिल किया गया है.एसआईटी टीम के द्वारा आज दिनाक 30.03.2023 को गुप्त सूचना के आधार पर वादी से लेबी लेने जा रहे दो 1 यूपको को गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से एक पिस्तौल जैसा दिखना वाला एक वस्तु भी बरामद किया जो यूवक वादी को डराने के लिए ले जा रहे थे.गिरफ्तार अभियुक्त 1,ईसाक बोदरा उम्र 22 वर्ष पे० ईरियल बोदरा सा०होरो थाना गोईलकेरा जिला प०सिंहभूम चाईबासा,2. विजय नायक उम्र 29 वर्ष पे० उधर्व नायक सा० उदयपुर थाना सोनुआ जिला-प० सिंहभूम चाईबासा,पुलिस द्वारा युवकों के पास से बरामद पिस्तौल जैसा दिखने वाला वस्तु,वहीं इस छापामारी दल में मौके पर सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी चक्रधरपुर कपिल चौधरी ,पु० अ० नि० राहुल कुमार सिंह थाना प्रभारी गोईलकेरा,पु०अ०नि० अभिषेक तिवारी गोईलकेरा थाना,पु०अ०नि० गिरधारी कुमार साव,स०अ०नि० नन्दकिशोर सिंह समेत 57 सशस्त्र बल मौजूद थे.