मनोहरपुर-पशुधन योजना के तहत,पशुपालकों को सत प्रतिशत अनुदान में बकरा व बकरी का वितरण.
मनोहरपुरः शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में कल्याण विभाग की और से पशुधन योजना के तहत शिविर लगाया गया.शत प्रतिशत अनुदान में 23 पशुपालकों के बीच बकरा विकास योजना के तहत चार मादा बकरी और और एक नर बकरा समेत मेडिकल कीट का वितरण किया गया.प्रभारी कलयाण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा ने कहा की सरकार की और से पशुपालकों को शत प्रतिशत अनुदान में बकरा विकास योजना के तहत वितरण किया जा रहा है.उन्होंने कहा की ग्रामीण लाभुक स्वरोजगार हेतु पशुधन का विकास करना तथा उनके आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए एक बेहतर योजना है.पशुधन के विकास से ग्रामीण पशुपालकों के आय को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगी.मौके पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.संजय घोलटकर समेत पशुपालक मौजूद थे.