मनोहरपुर/आनंदपुर-16 प्रहर 48 घंटे ओम हरिनाम अखंड संकीर्तन में,मंत्री जोबा मांझी हुई शामिल.

मनोहरपुरः सोमवार को आनंदपुर स्थित शिवमंदिर में आयोजित 8 प्रहर 24 घंटे का ओम हरिनाम अखंड संकीर्तन शुभारंभ हुआ.इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जोबा मांझी मंत्री महिला,बाल विकाश व सामाजिक सुरक्षा सह विधायक उपस्थित थी.वहीं मंत्री श्रीमती जोबा मांझी ने ओम हरिनाम संकीर्तन में शामिल होकर पूजा अनुष्ठान में हिस्सा लिया.साथ ही क्षेत्र की सुख शांति व समृद्धि की कामना की.इस दौरान श्रीमती मांझी ने काफ़ी देर तक संकीर्तन में उपस्थित होकर हरिकीर्तन का आनंद उठाया.तथा प्रसाद ग्रहण किया.इसके पूर्व आयोजन समिति के द्वारा मंत्री जोबा मांझी का स्वागत किया.वहीं संकीर्तन का शुभारंभ के पूर्व महिलाओं द्वारा कलश घट शोभा यात्रा निकाली एवं कोयल नदी से से जल भर कर कलश घट का स्थापन कर इसके साथ ही 16 प्रहर,48 घंटे का अखंड ओम हरिनाम संकीर्तन का प्रारंभ किया गया.संकीर्तन में मनोहरपुर,आनंदपुर प्रखंड के सात संकीर्तन मंडलियों ने हिस्सा लिया.हरिनाम संकीर्तन से पूरा ग्राम का वातावरण भक्तिमय हो गया.वहीं ओम हरि नाम संकीर्तन में उपार्जित श्रोताओं ने हरिसंकीर्तन का खूब आनंद उठाया.इस मौके पर राज पुरोहित आदित्य नंदा के अलावा आयोजन समिति के प्रमुख प्रताप रुद्र सिंहदेव, शिवप्रताप सिंहदेव, सूर्य प्रताप सिंहदेव, अखलेश्वर शाहदेव, जयशंकर गंताइत, पुनीत नंदा, रितिक पति, विश्वनाथ राउत, प्रकाश देहरी, संजीव गंताइत, अमित साहू, अमित गंताइत, चंचल महांती, समेत काफी संख्या में श्रद्धालु व ग्रामीण उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

जराईकेला-मकरंडा में कोबरा बटालियन जवान का अंतिम संस्कार किया गया.

मनोहरपुर/आनंदपुर-चोडारापा के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर, राउरकेला रेफर.

मनोहरपुर-चिड़िया मुख्य मार्ग डिंबुली गुचूड़ीह के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल, सीएचसी में इलाजरत्त.