मनोहरपुर-पान तांति समाज ने मनाई,मुकुंद राम तांति की 18 वीं पुण्यतिथि.

मनोहरपुर: कोल्हान प्रमंडल पान तांती समाज कल्याण समिति की ओर से मंगलवार को मनोहरपुर स्थित हाजरा प्रांगण में स्वतंत्रता सेनानी मुकुंद राम तांती की 18वीं पुण्यतिथि मनाई गई.जगदीशचंद्र भंज की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के लोगों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद 2 मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया. इस मौके पर मोतीलाल दास ने समाज के लोगों से कहा कि मुकुंद राम तांती जी के बताए हुए रास्ते में चलना होगा. उन्होंने समाज में व्याप्त समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए हर व्यक्ति को समाज के लोगों से मिलकर काम करना होगा. इस मौके पर मनोहरपुर पान तांति समाज के पदाधिकारी सुरेश चंद्र दास, मोतीलाल दास,गोविन्द चन्द्र दास,मनोज दास, राकेश दास, सुमन,गोपाल, युधिष्ठिर दास,सुरज दास, द्वारिका  दास, कमल दास, संतोष दास, महेंद्र दास, राजेश दास तथा समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.