मनोहरपुर-भाकपा माओवादीयों का 20-21 अप्रैल झारखण्ड बंद से प्रशासन चाकचौबंद.

मनोहरपुरः प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादीयों का दो दिवसीय 20 और 21 अप्रैल को झारखंड बंद से प्रशासन पूरी तरह से चाक चौबंद है.तथा इस दौरान मनोहरपुर सर्किल अंतर्गत पांच थाना क्षेत्र मनोहरपुर,आनंदपुर,छोटानागरा.जराईकेला.एवं चिड़िया ओपी थाना क्षेत्रों में विधि व्यसवस्था व इससे निपटने के लिए पेट्रोलिंग व जगह जगह पुलिस बल तैनात है.चूंकि गुरुवार को प्रथम दिवसीय बंद के दौरान बंद से मुक्त ज़रूरी चीजों को छोड़कर निजी व्यवसायिक प्रतिष्ठान,एवं बैंक,पेट्रोल पंप आदि अन्य प्रतिष्ठान नहीं खुले.साथ ही स्थानीय व लंबी दुरियों के मालवाहक व यात्री वाहन स्टैंड पर खड़े नज़र आए.जिससे आम जन जीवन पर व्यापक असर देखने को मिला.दूसरी ओर मनोहरपुर आयरन ओर माइंस चिड़िया(सेल) के खदान में लौह अयस्क की खनन व ढुलाई कार्य बाधित हुई है.जिससे सेल को आर्थिक क्षती पहुंची हैं.वहीं माओवादी बंदी से छोटे बड़े व्यवसायिक वर्गों के अलावा रोज़मर्रा काम काज करने वाले श्रमिकों पर भी इसका व्यापक असर देखने को मिला.जिससे आम जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.