मनोहरपुर-छोटानागरा मार्ग डिंबुली मोड़ पर अनाज से लदा 407 ट्रक पलटा,चालक व ख़्लाशी बाल बाल बचा.
मनोहरपुर: शुक्रवार को मनोहरपुर छोटानागरा मुख्य सड़क मार्ग स्थित ग्राम डिंबुली मोड़ के समीप अनाज से लदे वाहन पलट गया,जिससे उक्त वाहन का चालक व ख़्लासी बाल बाल बच गया.मिली जानकारी के मुताबिक़ उक्त वाहन 407 ट्रक मनोहरपुर से अवासीय सेवा हेतु राशन वितरण प्रणाली के छोटानागरा सेंटर का चावल ले करके जा रहा था.इस दौरान डिम्यूली तीखा मोड़ पर अनाज से लदे वाहन अनियंत्रित होने से पलट गया.और पलटने से 407 ट्रक का चारों चक्का ऊपर की ओर हो गया.वही इस घटना की सूचना मिलते ही मनोहरपुर पुलिस घटना स्थल पहुंच कर गाड़ी को जब्त कर थाना लाया गया.तथा इस घटना को लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.