मनोहरपुर-संत नरसिंह बाबा की 61 वीं पुण्य तिथि धूमधाम से आयोजित.

मनोहरपुर: श्री श्री 108 योगी जी महाराज संत नरसिंह बाबा की 61 वीं पुण्य तिथि शनिवार को मनोहरपुर नरसिंह आश्रम में धूमधाम से मनाई गई.इस अवसर पर नरसिंह आश्रम परिसर स्थित उनकी समाधि स्थली पर पूजा अनुष्ठान आयोजित किया गया.तथा इसके उपरांत योगी संत नरसिंह बाबा की भव्य झांकी शोभा यात्रा निकाली गई.शोभा यात्रा में सैंकड़ों उनके भक्त व बच्चे शामिल हुए.ओम् हरिनाम संकीर्तन करते कीर्तन मंडलियो द्वारा आश्रम परिसर से निकली शोभा यात्रा का पूरे नगर का भ्रमण किया गया.इस दौरान शहर के लोग विशेषकर महिलाओं,पुरुष व बच्चों समेत उनके अनुयायी भक्त उनकी शोभा यात्रा की अगुवानी करते हुए नगर भ्रमण में हिस्सा लिया.नगर भ्रमण मनोहरपुर शहर के मुख्य चौक चौराहों से होकर शहर के मुख्य बाज़ार,थाना चौक,गणेश मंदिर,इंदिरा नगर,रेल क्रासिंग,लाईनपार,रामधनी चौक,देवी दुर्गा स्थान,फ़ॉरेस्ट नाका चौक होते हुए पुनः आश्रम परिसर पर पहुँचकर शोभा यात्रा का समापन संपन्न हुआ.इस दौरान आश्रम समिति की ओर से शोभा यात्रा में शामिल भक्तों के बीच महाभोग प्रसाद का वितरण किया गया.वहीं इस आयोजन को सफल बनाने में आश्रम समिति के मुख्यकर्त्ता अरविंद गुप्ता,चंडी हरलालका,राजेश हरलालका,बसंत हरलालका,मुकेश हरलालका,मोहनलाल हरलालका,रजनीश साह,सुमित साह,पिंकी डागा,शुभम् पटेल,आशीष राय,आकाश गुप्ता आदि समेत स्थानीय लोगों का सराहनीय योगदान रहा.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी को डिग्री कॉलेज में, प्राचार्य की शीघ्र बहाली एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में छात्रों ने दिया ज्ञापन.